नोएडा: प्राधिकरण के अतिक्रमण रोधी दस्ते पर हमला

नोएडा: प्राधिकरण के अतिक्रमण रोधी दस्ते पर हमला

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 12:04 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 12:04 PM IST

नोएडा (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) नोएडा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्राधिकरण के दस्ते पर लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया जिससे जेसीबी के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 की है जब प्राधिकारण का अतिक्रमण रोधी दस्ता अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा।

थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब प्राधिकरण का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तभी झुग्गी वासियों ने दस्ते पर पथराव कर दिया और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्राधिकरण के दस्ते ने कार्रवाई से पहले पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा