कर्नाटक में कांग्रेस शासन के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ है: उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

कर्नाटक में कांग्रेस शासन के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ है: उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 10:24 PM IST

चन्नापटना (कर्नाटक), तीन जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण में किसी भी प्रकार के घोटाले के आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान कांग्रेस शासन के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ है।

शिवकुमार का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के गृह नगर में मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में करीब 4,000 करोड़ रुपये का वैकल्पिक भूखंड घोटाला हुआ है।

भाजपा का आरोप है कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में करीब 4,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ जिनमें से एक लाभार्थी मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की पत्नी पार्वती हैं। सिद्धरमैया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य में जितने भी घोटाले हुए हैं, वे सभी भाजपा के कार्यकाल में हुए हैं। हम विधानसभा सत्र के दौरान सभी आरोपों का जवाब देंगे।’

चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘चुनाव की तारीखों की घोषणा होने दीजिए। उसके बाद उम्मीदवार आकर नामांकन दाखिल करेंगे।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत