अनलॉक4: अब एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने पर नहीं होगी पास की जरूरत, गृह मंत्रालय ने दी छूट

अनलॉक4: अब एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने पर नहीं होगी पास की जरूरत, गृह मंत्रालय ने दी छूट

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार शाम अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार देशभर में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ लोगों और सामानों की अंतर्राज्य राज्यों में आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी और न ही इसके लिए कोई विशेष परमिट, अप्रूवल और ई-परमिट की आवश्यकता होगी।

Read More: सनी लियोनी ने किया 12वीं में टॉप, कॉलेज एडमिशन लेने वालों की सूची में नाम शामिल! जानिए पूरा मामला

वहीं, गृह मंत्रालय 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। मेट्रो सेवा शुरू होने से दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो दफ्तर या अन्य जगहों पर जाने के लिए मेट्रो की सवारी पसंद करते हैं। कोरोना काल में मेट्रो को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए खास तैयारी की गई है।

Read More: शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा, चुनाव से पहले इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे। कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे। सरकार ने स्कूल-कॉलेज को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है।

Read More: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, जल्द होंगे एम्स से डिस्चार्ज, अस्पताल प्रबंधन ने दी जानकारी