कर्नाटक: विधान परिषद के सभापति ने कहा, ‘अपमानजनक टिप्पणी की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं’

कर्नाटक: विधान परिषद के सभापति ने कहा, ‘अपमानजनक टिप्पणी की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं’

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 06:05 PM IST

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधान परिषद के सभापति बसवराज होराट्टी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 19 दिसंबर को परिषद हॉल में मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद सीटी रवि के बीच हुई विवादास्पद बातचीत रिकॉर्ड नहीं की गई और रिकॉर्डिंग के रूप में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है वह सब ‘फर्जी’ है।

लक्ष्मी हेब्बलकर ने रवि पर इस बातचीत के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

यह बातचीत होराट्टी द्वारा सदन को कुछ समय के लिए स्थगित करने के कुछ ही देर बाद हुई थी।

मंत्री के आरोप के बाद हंगामा शुरू हो गया और रवि को बेलगावी में सुवर्ण विधानसभा परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।

होराट्टी ने इस मुद्दे पर यहां पत्रकारों से कहा कि 19 दिसंबर को विधान परिषद के स्थगित होने के बाद कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, “उस घटना के बारे में हमारे पास कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। केवल हमारे पास ही प्रामाणिक ऑडियो, वीडियो और रिकॉर्ड हो सकते हैं।”

होराट्टी ने कहा कि सदन के बाहर किसी को भी वीडियो बनाने और ऑडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर सदन के बाहर किसी के पास इस घटना को लेकर कोई वीडियो है तो उसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को भेजा जाना चाहिए।

होराट्टी ने पत्रकारों से कहा कि एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रवि को 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था हालांकि उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी को ‘अवैध’ करार देते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया और कहा कि गिरफ्तारी कानून की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने कार्यवाही को रिकॉर्ड किया है, होरट्टी ने आश्चर्य जताया कि कोई वीडियो कैसे उपलब्ध करा सकता है क्योंकि सदन के अंदर फोन और निजी वीडियो कैमरे की अनुमति नहीं है।

जब उन्हें बताया गया कि एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें रवि को कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुने जा सकते हैं, जिसपर विधान परिषद के सभापति ने कहा, “सदन के स्थगित होने के बाद कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया गया है। अगर कोई कह रहा है कि यह रिकॉर्ड किया गया है तो यह फर्जी है। इसका हमसे कोई संबंध नहीं है।”

होराट्टी ने कहा कि अगर कोई कहता है कि उसके पास वीडियो है, तो उसे हमारे पास आने दीजिए, फिर हम देखेंगे।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

माधव