नई शिक्षा नीति में 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं? जानिए क्या है पूरा मामला

नई शिक्षा नीति में 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं? जानिए क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन वायरल मैसेजेस में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ दावे सच होते हैं तो कुछ फर्जी। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को पर पूरी तरह से विश्वास करना बेवकृफी साबित हो सकती है। इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा।

Read More: 9 हजार से अधिक सब इंस्पेक्टर के पद पर होगी भर्ती, जल्द जारी किया होगा नोटिफिकेशन

वहीं, दूसरी ओर इस वायरल मैसेज की सत्यता की भारत सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चैक ने जांच की है, जिसके बाद यह पाया गया है कि यह दावे फर्जी हैं। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा है कि यह दावा #फर्जी है। @EduMinOfIndia  ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

Read More: CM भूपेश बघेल करेंगे मैनपाट महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, 12 से 14 फरवरी तक आयोजित महोत्सव में पर्यटकों की सहूलियत का रखा जाएगा ध्यान