नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन वायरल मैसेजेस में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ दावे सच होते हैं तो कुछ फर्जी। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को पर पूरी तरह से विश्वास करना बेवकृफी साबित हो सकती है। इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा।
Read More: 9 हजार से अधिक सब इंस्पेक्टर के पद पर होगी भर्ती, जल्द जारी किया होगा नोटिफिकेशन
वहीं, दूसरी ओर इस वायरल मैसेज की सत्यता की भारत सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चैक ने जांच की है, जिसके बाद यह पाया गया है कि यह दावे फर्जी हैं। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा है कि यह दावा #फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
एक मैसेज में दावा किया गया है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
पढ़ें:https://t.co/6WQyQNLX14 pic.twitter.com/N5PVec6aFB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 11, 2021