crime news
crime news : फिरोजाबाद – उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो साल पहले लापता हुई एक युवती हत्या मामला चर्चाओं में बन गया है। गायब हुई युवती का कंकाल उसी के प्रेमी के घर पर ही मिला है जिससे यह पूरी तरह साबित हो गया है कि प्रेमिका की हत्या का मुख्य आरोपी प्रेमी ही है। इतना ही नहीं प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और तो और युवती की लाश को अपने ही मकान के एक कोने में दफना दिया था। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
crime news : यह पूरा मामला उप्र के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र का है। करीब दो साल पहले कीठौत गांव की रहने वाली 20 साल की खुशबू 21 नवंबर साल 2020 को अपने घर से गायब हो गई थी। युवती की मां आशा देवी पड़ोसी गौरव और चंद्रभान समेत चार लोगों के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद युवक परिवार समेत फरार हो गया था।
crime news : पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक अपने परिवार के साथ बल्लभगढ़ में हरियाणा बॉर्डर के पास रह रहा है। पुलिस ने मौके से युवक को दबोच लिया। जब युवक से शख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने प्रेमिका खुशबू की हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसने लाश को इपने ही गांव कीठौत स्थित मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। शनिवार को पुलिस ने बंद मकान खुलवाया और खोदकर युवती का कंकाल बरामद किया। आरोपी ने बताया कि जिस दिन युवती गायब हुई थी उसी दिन हत्या कर दी गई थी।