अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया सामने
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया सामने
पोर्ट ब्लेयर, 16 मार्च (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,031 बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तीन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 4,966 है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन ने अभी तक 2,94,094 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.71 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सोमवार तक 11,923 स्वास्थ्य पेशेवरों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है और 45 साल से अधिक उम्र के 1,571 लोगों को टीका लग चुका है। कुल 3,686 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
भाषा सिम्मी निहारिका
निहारिका

Facebook



