असम के बजट में कोई नयी घोषणा नहीं, मौजूदा योजनाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित : हिमंत

असम के बजट में कोई नयी घोषणा नहीं, मौजूदा योजनाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित : हिमंत

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 07:10 PM IST

गुवाहाटी, मार्च 11 (भाषा)असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 2025-26 के राज्य के बजट में कोई नई घोषणा नहीं की गयी है, क्योंकि सरकार मौजूदा योजनाओं के विस्तार और अधिक लोगों तक लाभ सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

शर्मा ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा, ‘कुछ लोग यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि यह एक चुनावी बजट है। लेकिन, इसमें कोई नयी घोषणाएं नहीं हैं।’

उन्होंने कहा कि बजट कुछ नए संकलन के साथ मौजूदा योजनाओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि असम के बजट और पूंजीगत व्यय में पिछले 10 वर्षों में कई गुना वृद्धि हुई है।

शर्मा ने कहा कि सरकार समान रूप से बुनियादी ढांचा बनाने और राज्य की विरासत और संस्कृति का संरक्षण करने पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा, ‘यह विकास का नया मॉडल है, जहां विकास सभी क्षेत्रों में होता है’।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन