असम में भारत बंद का कोई असर नहीं
असम में भारत बंद का कोई असर नहीं
गुवाहाटी, 21 अगस्त (भाषा) समुदाय आधारित आरक्षण को लेकर कुछ संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत एक दिवसीय भारत बंद का असम में कोई असर नजर नहीं आया।
राज्य भर में विद्यालयों, कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कामकाज सामान्य ढंग से चला तथा कर्मियों की पूर्ण उपस्थिति रही।
यातायात सामान्य रहा तथा लंबी दूरी की बसें निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार चलीं। रेलवे सेवाएं निर्बाध रहीं तथा सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
इन संगठनों ने इस फैसले का यह कहते हुए विरोध किया कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



