वायनाड, 27 मार्च (भाषा)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के सभी के प्रयासों के बावजूद केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है और उसने जो भी सहायता दी है वह ‘नगण्य’ है।
उन्होंने यह भी कहा कि भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए केरल सरकार द्वारा शुरू की गई मॉडल टाउनशिप परियोजना उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने और उन्हें भविष्य के लिए आशा प्रदान करने की दिशा में पहला कदम है।
वायनाड से लोकसभा सदस्य वाद्रा टाउनशिप के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं।
इस टाउनशिप की आधारशिला केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रखी। विजयन ने भी दावा किया कि पिछले साल इस पहाड़ी जिले के चूरलमाला-मुंडक्कई इलाकों में हुए भूस्खलन के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुनर्वास कार्य के लिए केंद्र द्वारा ऋण के रूप में केवल अपर्याप्त राशि दी गई है। वह केंद्र द्वारा वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए पूंजी निवेश योजना के तहत लगभग 529.50 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत करने का जिक्र कर रहे थे।
पिछले वर्ष 30 जुलाई को मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ था, जिससे दोनों क्षेत्र लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे।
इस प्राकृतिक आपदा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
भाषा धीरज संतोष
संतोष