छोटे कपड़े पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को इस मंदिर में नो एंट्री, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

छोटे कपड़े पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को इस मंदिर में नो एंट्री, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 20, 2021 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

अरवल्ली: लड़कियों की फटी जींस को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए बयान पर मचा बवाल अभी थमा नहीं था किइ सी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस मामले ने माहौल को और भी गर्मा दिया है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत के एक बयान ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारों के हड़कंप मचा दिया था।

Read More: 10 रुपए का रिचार्ज करने के नाम पर CRPF जवान से 6 लाख रुपए की ठगी, आरोपियों ने 4 बार निकाले पैसे

दरअसल गुजरात के शामलाजी मंदिर प्रबंधन ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि छोटे कपड़े पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे दर्शनार्थियों को पीतांबर पहनने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया है जिसमें लिखा है- दर्शन के लिए आने वाले भाईयों और बहनों से विनती है कि छोटे कपड़े पहनकर और बरमूडा पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, मास्क पहनना अनिवार्य है।

Read More: पॉर्न फिल्में डाउनलोड तो नहीं किया जा रहा स्टेशनों के फ्री Wi-Fi से? महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की गाइडलाइन

बता दें कि शामलाजी मंदिर गुजरात के अरवल्ली जिले में स्थित है। यह काफी प्रसिद्ध मंदिर है और यहां देश ही नहीं दुनियाभर से दर्शनार्थी भगवान शामलाजी के दर्शन के लिए आते हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों शिर्डी सांई बाबा संस्थान ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था।

Read More: चेंबर ऑफ कामर्स चुनाव की वोटिंग खत्म, 70 प्रतिशत मतदान, कल होगी मतगणना