नांदेड़ में ईवीएम और वीवीपीएटी सत्यापन में कोई फर्क नहीं मिला:प्रशासन

नांदेड़ में ईवीएम और वीवीपीएटी सत्यापन में कोई फर्क नहीं मिला:प्रशासन

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 02:17 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 02:17 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ में जिला प्रशासन ने 75 वीवीपैट मशीनों का ईवीएम के मतों से मिलान किया और पाया कि इनमें कोई अंतर नहीं है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना और सत्यापन का काम किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच केंद्रों से ईवीएम पर प्राप्त प्रत्याशीवार मतों का वीवीपैट से मिलान किया गया।

नांदेड़ के जिलाधिकारी अभिजीत राउत ने बताया कि जिले के 75 केंद्रों पर, 30 लोकसभा और 45 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना त्रुटिरहित रही।

अधिकारियों के अनुसार, उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में लॉटरी के ज़रिए इन केंद्रों का चयन किया गया। मतगणना के दौरान, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की गई और ईवीएम के मतों से उनका मिलान किया गया।

जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 45 मतदान केन्द्रों (नांदेड़ के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में पांच-पांच) और लोकसभा उपचुनाव के लिए 30 मतदान केन्द्रों (छह निर्वाचन क्षेत्रों में पांच-पांच) का सत्यापन किया गया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश