पुराने रेलवे पुलों को कबाड़ के रूप में बेचने का फैसला नहीं: सरकार

पुराने रेलवे पुलों को कबाड़ के रूप में बेचने का फैसला नहीं: सरकार

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 04:38 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सरकार ने संसद में इस बात से इनकार किया है कि उसने विभिन्न पुराने रेलवे पुलों को कबाड़ के रूप में बेचने का फैसला किया है और साथ ही स्पष्ट किया कि पुलों के बेकार हो चुके हिस्सों का कबाड़ के रूप में निस्तारण किया जाता है।

राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के परिमल नथवानी ने लिखित सवाल के माध्यम से पूछा था कि क्या सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में पुराने पुलों को कबाड़ के रूप में बेचने का फैसला किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके जवाब में कहा, ‘‘नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलों के अनुपयोगी हिस्सों, अर्थात स्टील गर्डर आदि को कबाड़ के रूप में निस्तारित किया जाता है ताकि इनका मूल्य हासिल किया जा सके।’’

नथवानी ने यह भी पूछा कि क्या सरकार को जनता के आक्रोश के कारण कुछ पुलों के संबंध में निर्णय को स्थगित करना पड़ा था।

वैष्णव ने कहा कि कुछ मामलों में बंद पड़े रेलवे पुलों को संबंधित राज्य सरकार को उसके अनुरोध पर पर्यटन उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए सौंप दिया जाता है, जैसा कि आंध्र प्रदेश में गोदावरी पुल (हैवलॉक पुल) और उत्तर प्रदेश में कर्जन पुल के मामले में किया गया था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव