Kangana Ranaut Statement : ‘बिना किसी कारण के नहीं होता कोई अपराध’, थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Kangana Ranaut Statement : थप्पड़ कांड के बाद सांसद कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है। कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 01:13 PM IST

नई दिल्ली : Kangana Ranaut Statement : बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एक CISF की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था और महिला को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं इस थप्पड़ कांड के बाद सांसद कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है। कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

यह भी पढ़ें : CM Yogi Review Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की पहली समीक्षा बैठक, मंत्रियों के विभागों पर उठे कई सवाल 

बिना कारण के नहीं होता कोई क्राइम

Kangana Ranaut Statement :  अपने इस पोस्ट में कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा कि,’ हर एक बलात्कारी, हत्यारे और चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत इमोशनल, फिजिकल और साइकोलॉजीकल या फिर फाइनेंशियल कारण होते है। कोई भी क्राइम बिना कारण के नहीं होता है। लेकिन फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और उन्हें जेल की सजा सुनाई जाती है। कंगना ने इस दौरान इस कृत्य पर महिला जवान का सपोर्ट करने वाले लोगों को भी जवाब दिया है। कंगना ने लिखा है कि,’अगर आप किसी की अनुमति के बिना उसको छूने या फिर उनपर हमले से सहमत है तो भीतर से आप बलात्कार और हत्या जैसे क्राइम से भी सहमत ही है।’ उन्होंने आलोचकों को योग और ध्यान करने की सलाह भी दी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp