भाजपा के किसी भी नेता ने रमेश बिधूड़ी से अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को नहीं कहा: आतिशी

भाजपा के किसी भी नेता ने रमेश बिधूड़ी से अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को नहीं कहा: आतिशी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 11:24 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 11:24 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले हफ्ते अपने परिवार पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर रविवार को भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा।

आतिशी पांच फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से एक बार फिर से मैदान में हैं, जहां से भाजपा ने बिधूड़ी को टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिये साक्षात्कार में दावा किया कि लोगों से चंदा जुटाने के लिए रविवार सुबह एक अभियान की शुरूआत किये जाने के महज 10 घंटे के भीतर 17 लाख रुपये की राशि जमा हो गई।

आतिशी ने कहा कि वह कालकाजी मंदिर और एक गुरुद्वारे में प्रार्थना करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में, पांच फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

उन्होंने 2020 के चुनाव में भाजपा के धर्मबीर सिंह को हराया था।

मुख्यमंत्री ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी की हालिया टिप्पणी पर कहा, ‘‘बिधूड़ी ने अपना चरित्र दिखा दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। अगले 24 घंटे में उन्होंने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच से मुझे और मेरे परिवार को गाली दी।’’

बिधूड़ी ने पिछले सप्ताह रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन’ रैली में आतिशी पर अपना उपनाम हटाने के लिए निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने ‘‘अपना पिता बदल लिया है।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के एक भी नेता ने यह नहीं कहा कि बिधूड़ी गलत थे, ना ही उनसे प्रियंका गांधी या मुझसे (अपनी टिप्पणी के लिए) माफी मांगने को कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका अभिप्राय है कि भाजपा बिधूड़ी की अभद्र भाषा और महिलाओं के प्रति उनके अपशब्दों का समर्थन करती है। नहीं तो, वे (भाजपा) कहते कि वह (बिधूड़ी) गलत थे और उनसे प्रियंका गांधी और मुझसे माफी मांगने को कहते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’

बिधूड़ी ने आतिशी पर निशाना साधने से पहले यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘‘प्रियंका गांधी के गालों’’ जैसी सड़कें बनवाएंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर खेद जताया था।

आतिशी ने रविवार को, चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा जुटाने के अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस पहल को ‘ईमानदारी का उदाहरण’ बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है, जो हमारी सरकार के बजट का .0005 प्रतिशत है। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने कभी बेईमानी से एक पैसा भी नहीं जुटाया और यही कारण है कि हम अभी भी चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा मांगते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि पूर्वाह्न 10 बजे शुरू किए गए अभियान में रात आठ बजे तक 100 रुपये और इसी तरह की अन्य राशि के छोटे दान के रूप में 17 लाख रुपये एकत्र हो गए, जिससे पता चलता है कि दानकर्ता आप का समर्थन करने के इच्छुक आम लोग हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लक्ष्य पूरा हो जाएगा।’’

भाजपा के दावा किया है कि आप दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को मतदाता बनने में मदद कर रही है ताकि उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। इस पर पलटवार करते हुए आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत सीमाओं पर सुरक्षा का सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, ‘‘(गृह मंत्री) अमित शाह को बताना चाहिए कि ये बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहां से आए हैं। वह सीमा सुरक्षा और भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से घुसपैठ रोकने के लिए जिम्मेदार हैं।’’

आतिशी ने कहा,‘‘रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुंचे? अगर वे सीमाओं को पार करने और कई राज्यों से गुजरने के बाद दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे तो यह कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की किस स्थिति को इंगित करते हैं। अगर रोहिंग्या दिल्ली पहुंचे हैं तो इसके लिए केवल भाजपा ही जिम्मेदार है।’’

आतिशी ने कालकाजी से दोबारा चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र पिछले पांच वर्षों से उनकी ‘कर्मभूमि’ रहा है, जहां लोग उन्हें अपनी ‘बेटी और बहन’ मानते हैं।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष