जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है नीतीश कुमार, बोले-मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है नीतीश कुमार, बोले-मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए

  •  
  • Publish Date - February 22, 2019 / 03:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में जहां धारा 370 हटाने की मांग उठने लगी है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा है कि कश्मीर से धारा 370 को खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं करने की जरुरत बताई है।

पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमला, मोदी सरकार का बड़ा कदम, रोका जाएगा पाकिस्तान जाने वाली 

आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए इस धारा को हटाने की जरूरत नहीं है। हम धारा 370 हटाने के खिलाफ हैं। धारा 370 का संविधान में प्रावधान है। जदयू का यह पहले से ही स्टैंड रहा है और आज भी हम उसी पर कायम हैं।

पढ़ें-तीन तलाक अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, तीसरी बार जारी

हालांकि नीतीश कुमार ने ये जरुर कहा कि आतंकी गतिविधियों में जो लोग शामिल हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। कश्मीर के लोगों के खिलाफ कोई अवधारणा नहीं बनायी जानी चाहिए। कश्मीर हमारा धरोहर है। पुलवामा के हमले से वहां के लोग भी दुखी हैं। अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लेने को लेकर कहा कि आतंक को रोकने के लिए केन्द्र सरकार जो कर रही है, अच्छा है।