NDA Meeting Live From Parliament: नीतीश कुमार ने की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश तो लगा लिया गले.. चुने गए सर्वसम्मति से NDA के नेता

नरेंद्र मोदी ने सेन्ट्रल हॉल ने नए सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया हैं, इतनी भयंकर गर्मी का सामना किया उन हर दल के कार्यकर्ताओ के पुरुषार्थ को प्रणाम करता हूँ।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 01:41 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संयुक्त बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 9 जून की शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की जब संसद के सेंट्रल हॉल में एंट्री पर सांसद, मुख्यमंत्री और भाजपा, तेदेपा व जदयू के नेता समेत एनडीए घटक दल के नेताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। पीएम सबसे पहले संविधान को नमन करने पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़े। फिर संविधान को माथे से लगाया और सिर रखकर प्रणाम किया।