CM Nitish Kumar's office received a bomb threat
पटनाः Nitish Kumar Big Statement सियासी बवाल के बीच आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वो अब भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। नई सरकार के लिए नीतीश कुमार शाम 4 बजे दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इन सब के बीच नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है।
Nitish Kumar Big Statement राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बीच नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा है कि क्यों आरजेडी-जेडीयू गठबंधन में दरार आई। उन्होंने बताया कि आरजेडी गठबंधन के साथ सरकार चालने में बहुत परेशानी थी। नीतीश की मानें तो सरकार में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी। तेजस्वी यादव हर काम के लिए खुद को श्रेय देते थे। बस यही बात नीतीश बाबू को नागवार गुजरी और उन्होंने गठबंधन तोड़ने का फैसला कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है।
सीटों की बात करें तो बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं।