Nitish Kumar assured to Modi: नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को लेकर के तरह-तरह की बातें की जा रही है। लेकिन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वह एनडीए में थे और NDA में ही रहेंगे।
इसका मतलब यह भी है कि इंडिया गठबंधन जो कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की तरफ भरी निगाहों से देख रहा है उसे कोई मौका नहीं मिलने वाला है। हालांकि राजनीति में कुछ भी संभव है। चुनाव परिणाम आने के दो दिनों बाद जो राजनीतिक समीकरण सामने नजर आ रहे हैं, उनके अनुसार चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार एनडीए के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Nitish Kumar assured to Modi: इस बीच सोशल मीडिया में एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होंगे और आपके साथ ही रहेंगे।
इस वीडियो में पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं और जम के ठहाके लगा रहे हैं। आपको बता दें कि पुराना वीडियो है और यह वीडियो उस दौरान का है, जब नीतीश कुमार राजग के साथ गठबंधन तोड़कर फिर से भाजपा में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी बिहार गए थे और उस सभा में नीतीश कुमार ने ये बातें कही थी। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है।
read more: मंत्रालय ने विनेश सहित पेरिस जाने वाले खिलाड़ियों की विदेश में ट्रेनिंग को स्वीकृति दी
बीते दिनों हुई मीटिंग में भी वह शामिल हुए हैं आने वाले कल फिर से एनडीए के सांसदों की मीटिंग होने वाली है। इसे लेकर भी इन नेताओं ने अपने सांसदों को निर्देश दिया है कि वह एनडीए के सांसदों की मीटिंग में शामिल हों, जो कि संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगी।
read more: Minister Resigns: यहां के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार करने के लगे थे आरोप