Nitin Gadkari got support for the Post of PM

Nitin Gadkari got support for the Post of PM : ‘प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो हम आपका समर्थन करेंगे..’ पीएम पद के लिए नितिन गडकरी को मिला था सपोर्ट, खुद केंद्रीय मंत्री ने किया खुलासा..

उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे!Nitin Gadkari got support for the post of PM

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 08:15 AM IST
,
Published Date: September 15, 2024 8:15 am IST

नागपुर। Nitin Gadkari got support for the Post of PM : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि एक बार एक नेता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर उन्हें समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि उनकी ऐसी कोई लालसा नहीं है। यहां एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में गडकरी ने कहा, मुझे एक घटना याद है- मैं किसी का नाम नहीं लूंगा…उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह वाकया कब का है।

read more : Kolkata Doctor Rape-Murder Case : रेप एंड मर्डर केस में CBI का बड़ा एक्शन..पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO गिरफ्तार, सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप 

प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं-गडकरी

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, लेकिन, मैंने पूछा कि आपको मेरा समर्थन क्यों करना चाहिए और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए? प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने मान्यता और अपने संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा क्योंकि मेरा दृढ़ निश्चिय मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अपने भाषण में, गडकरी ने पत्रकारिता और राजनीति दोनों में नैतिकता के महत्व को जोर दिया। गडकरी ने समारोह में चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2023-24 के अनिलकुमार पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

अपने भाषण में, गडकरी ने पत्रकारिता और राजनीति दोनों में नैतिकता के महत्व को जोर दिया। गडकरी ने समारोह में चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2023-24 के अनिलकुमार पुरस्कार से सम्मानित किया। जिन पत्रकारों को नितिन गडकरी ने सम्मानित किया, उनमें विवेक देशपांडे, रामू भागवत, श्रीमंत माने और राम भाकरे हैं।

 

बता दें कि 2024 और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान नितिन गडकरी का नाम प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में आया था। इस साल फरवरी में आम चुनावों से पहले एक सर्वे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद गडकरी प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे उपयुक्त नेता के तौर पर तीसरे नंबर पर रहे थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers