गडकरी ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल में प्रवासी मजदूरों पर हमले की निंदा की

गडकरी ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल में प्रवासी मजदूरों पर हमले की निंदा की

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 12:40 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 12:40 AM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को निंदा की।

गडकरी ने कहा कि आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग निर्माण का काम कर रही निजी कंपनी के मजदूरों के शिविरों पर गोलीबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिक एवं एक चिकित्सक की मौत उपचार दौरान हो गयी ।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गडकरी ने कहा कि ‘निर्दोष मजदूर’ सोनमर्ग के गगनगीर में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना में लगे हुए थे।

गडकरी ने कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में निर्दोष मजदूरों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना में लगे हुए थे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं शहीद मजदूरों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए हैं।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

रंजन