गडकरी ने तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के बीच पुल के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया

गडकरी ने तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के बीच पुल के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 09:53 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच कृष्णा नदी पर डबल डेकर केबल आधारित पुल के निर्माण में तेजी लाएंगे। तेलंगाना सरकार ने शनिवार को यह बात कही।

यह आश्वासन नयी दिल्ली में गडकरी और तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव के बीच एक बैठक के दौरान आया।

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘गडकरी ने परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के राव के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी तथा सितंबर के अंत तक निविदाएं शुरू कर दी जाएंगी।’’

तेलंगाना में सोमाशिला और आंध्र प्रदेश में संगमेश्वर को जोड़ने वाला पुल विभिन्न कारणों से दो साल से लंबित है जिसके निर्माण पर 1,082.56 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश