नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत बोले- क्या फर्क पड़ता है अगर कश्मीर में इंटरनेट बंद है, लोग देखते हैं गंदी फिल्में

नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत बोले- क्या फर्क पड़ता है अगर कश्मीर में इंटरनेट बंद है, लोग देखते हैं गंदी फिल्में

  •  
  • Publish Date - January 19, 2020 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली: कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी को लेकर नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने रविवार को विवादस्पद बयान दिया है। उनके बयान को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कश्मीर में इंटरनेट हो न हो क्या फर्क पड़ता है, लोग गंदी फिल्में ही देखते हैं।

Read More: CAA के समर्थन में बीजेपी की तिरंगा यात्रा में पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल

वीके सारस्वत ने कहा है कि राजनेता विरोध प्रदर्शनों को हवा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। अगर कश्मीर में इंटरनेट न हो तो क्या फर्क पड़ता है? आप इंटरनेट पर क्या देखते हैं? वहां क्या ई-टेलिंग हो रही है? गंदी फिल्में देखने के अलावा आप उस पर (इंटरनेट) कुछ भी नहीं करते हैं।

Read More: India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

Read More: लापता हुआ रायपुर का एक और कारोबारी, 15 जनवरी के बाद से नहीं लौटा घर

राजनेता कश्मीर क्यों जाना चाहते हैं? वे कश्मीर में दिल्ली की सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को फिर से खड़ा करना चाहते हैं। वे विरोध प्रदर्शनों को हवा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

Read More: उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा जाएगा रेलवे स्टेशनों का नाम, रेलवे मैन्युअल के हिसाब से लिया गया फैसला

Read More: मंत्री इमरती देवी ने छुए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर, मंत्री विजयलक्ष्मी साधो से मुलाकात करने पहुंचे थे सिंधिया

गौरतलब है कि जम्मम-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से यहां इंटरनेट फोन सहित कई अन्य सुविधाओं में पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के साथ ही यहां सुविधाएं बहाल की जा रही है।

Read More: ‘जिसे वंदेमातरम स्वीकार नहीं, उसे देश में रहने का अधिकार नहीं, CAA कांग्रेस के पापों का प्रायश्चित’