स्वास्थ्य सुविधाओं में टॉप पर केरल, तो सबसे फिसड्डी रहा राजस्थान, जानिए हेल्ड इंडेक्स में छत्तीसगढ़ है कौन से स्थान पर

स्वास्थ्य सुविधाओं में टॉप पर केरल, तो सबसे फिसड्डी रहा राजस्थान! Niti Aayog Releases Health Index 2019-2020 Kerala is on No 1

  •  
  • Publish Date - December 27, 2021 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली: Niti Aayog Releases Health Index कोरोना संक्रमण के दौर में देश के कई राज्यों की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुलकर सामने आ गई। हालांकि कई राज्यों ने इस दौरान सुविधाओं के आभाव में बेहतर काम किया है। इसी बीच नीति आयोग ने सोमवार को हल्थ इंडेक्स जारी किया है। जारी इंडेक्स के अनुसार दक्षिणी राज्यों ने बाजी मारी है, जबकि उत्तर भारत के राज्य फिसड्डी रहे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Niti Aayog Releases Health Index हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल देश में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर तमिलनाडु है। वहीं, सबसे आखिरी में उत्तर प्रदेश और बिहार है. उत्तर प्रदेश 19वें तो बिहार 18वें नंबर पर है। हेल्थ इंडेक्स के लिए 2019-20 को रिफरेंस ईयर लिया गया है। ये लगातार चौथा राउंड रहा जब केरल टॉप पर रहा। इससे पहले 2015-16, 2017-18 और 2018-19 में भी केरल पहले नंबर पर रहा है।

Read More: राज्यों में फिर लगाया जा सकता है लॉकडाउन! केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश 

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा। वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। हालांकि, दिल्ली 5वें नंबर पर है। ओवरऑल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक नीचे रही, लेकिन इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक सुधरी है।

Read More: 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, रहेगी शीतकालीन छुट्टी, इस राज्य के शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

नीति आयोग के मुताबिक, हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसके हिसाब से स्कोरिंग की गई थी। चारों राउंड में केरल टॉप पर रहा, केरल का ओवरऑल स्कोर 82.20 रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे तमिलनाडु का स्कोर 72.42 रहा। इस इंडेक्स में सबसे कम 30.57 स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान सबसे खराब परफॉर्म करने वाला राज्य रहा। उसकी रैंक ओवरऑल परफॉर्मेंस और इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस दोनों में ही नीचे रही।

Read More: रिमोट सिक्योरिटी सिस्टम से गुजरात में बैठे शख्स ने टाल दी कोटा में चोरी की वारदात, जानिए कैसे? 

राज्य नंबर
केरल 1
तमिलनाडु 2
तेलंगाना 3
आंध्र प्रदेश 4
महाराष्ट्र 5
गुजरात 6
हिमाचल प्रदेश 7
पंजाब 8
कर्नाटक 9
छत्तीसगढ़ 10
हरियाणा 11
असम 12
झारखंड 13
ओडिशा 14
उत्तराखंड 15
राजस्थान 16
मध्य प्रदेश 17
बिहार 18
उत्तर प्रदेश 19