नई दिल्ली। निर्भया केस के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में टल गई। अब कल सुबह 10.30 बजे तीन जजों की नई बेंच मामले की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस एस.ए बोबड़े ने निर्भया केस से खुद को अलग कर नई बेंच को सुनवाई करने का आदेश दिया हैै।
Read More News:निर्भया के दादा ने कहा- दरिंदों का एक-एक दिन सांस लेना हमें अच्छा न…
दरसअसल दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई शुरू होने के दस मिनट के भीतर ही टल गई। चीफ जस्टिस ने खुद को इस सुनवाई से अलग कर लिया। अब तीन जजों की नई बेंच बुधवार सुबह साढ़े दस बजे इस पर सुनवाई करेगी। माना जा रहा है कि दो जज तो यही रहेंगे, जबकि सीजेआई की जगह कोई अन्य जज आएंगे।
Read More News:CAA और जामिया विवाद पर कमल हासन का बड़ा बयान, बोले- मैं एक छात्र हू…
बता दें कि गैंगरेप के चारों आरोपियों की क्षमा याचिका को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खारिज कर दिया। इसके बाद से दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने की मांग उठने लगी। इस बीच अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के चलते मामला आगे बढ़ गया। अब बुधवार को पुनर्विचार याचिका सुनवाई होगी।
Read More News:अकेली रह रही महिला की कई टुकड़ों में मिली जली हुई लाश, रेप कर हत्य..