निर्भया केस: चारों दरिंदों को कल सुबह होगी फांसी, पटियाला कोर्ट ने खारिज की याचिका

निर्भया केस: चारों दरिंदों को कल सुबह होगी फांसी, पटियाला कोर्ट ने खारिज की याचिका

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। फांसी पर रोक लगाने के लिए पवन गुप्ता ने कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल किया था। जिसे पटियाला हाउस कोर्ट ने आज खारिज कर दिया।

Read More News: 103 साल की अम्मा ने कोरोना वायरस को दिया मात, ठीक होकर लौटी घर,
बता दें कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने कई मामलों का हवाला देते हुए 20 मार्च को होने वाली फांसी टालने का अनुरोध किया था। इससे पहले आज निर्भया के दोषियों की तीन याचिकाएं खारिज हुई हैं। इनमें पवन और अक्षय की दूसरी दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है।

Read More News: राजधानी में कोरोना के खिलाफ बड़ा एक्शन, संक्रमित युवती के निवास स्थल

खबरों की माने तो सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका लेने से इनकार कर दिया। इस याचिका में दोषी मुकेश ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती थी। मुकेश ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया था कि इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था।

Read More News: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बोले- बीजेपी विधायकों का कोरोना टेस्ट होना