प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर है कि निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी रविवार सुबह खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महंत आशीष गिरी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही अखाड़े में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर रही है। डीआईजी के पी सिंह एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पड़ताल कर रहे हैं।
Read More: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार कृषि विस्तार अधिकारी को मारी टक्कर, मौके पर मौत, एक घायल
इस घटना को लेकर धर्म गुरुओं का कहना है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी करने का रास्ता अपना लिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि रविवार सुबह 8:00 बजे उन्होंने आशीष गिरी से फोन पर बात की थी, उन्हें नाश्ता के लिए मठ में बुलाया था। इस वक्त आशीष गिरि ने कहा कि वह स्नान करने के बाद आ रहे हैं।
कुछ देर बाद जब वह नहीं पहुंचे तब मठ में रहने वाले इससे शिष्य आवास पर पहुंचे। दूसरी मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा खुला था। नीचे जमीन पर बिस्तर के ऊपर खून से लथपथ आशीष गिरी जी का पार्थिव शरीर था। उनके हाथ में पिस्टल थी। डीआईजी के पी सिंह व नरेंद्र गिरि महाराज का कहना है कि आशीष गिरी जी हाई ब्लड प्रेशर और पेट की बीमारी से परेशान थे उनका लिवर खराब हो गया था इसी से वह परेशान थे।
Read More: नेशनल हाइवे पर दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, तीन युवकों की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OvYNCdAr7r4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>