Nipah virus case found in Kerala, alert issued
मलप्पुरम। Nipah Virus in Kerala : केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस ने दस्तक दी है। मलप्पुरम जिले के 14 वर्षीय एक लड़के में संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई है। निपाह संक्रमण का मामला सामने आने के बाद केरल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस वायरस की पुष्टि होने के बाद आसपास हड़कंप मच गया है।
read more : छत्तीसगढ़ के इस शहर में डेंगू से फैली दशहत, अब तक 90 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
Nipah Virus in Kerala : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निपाह वायरस पर बताया, “मलप्पुरम में निपाह(वायरस) का संदिग्ध मामला सामने आया है, हमने PCR टेस्ट किया है और हमने टेस्ट के नमूने पुणे वायरोलॉजी लैब में भेजे हैं, हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि हमें निपाह का संदेह है, इसलिए प्रोटोकॉल लागू है… हमने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक और मलप्पुरम और कोझीकोड के जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की है।”
बता दें कि दक्षिणी राज्य केरल में सितंबर 2023 में निपाह वायरस के मामले सामने आए थे। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। केरल का कोझिकोड जिला संक्रमण के सबसे ज्यादा चपेट में था। केरल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए आसपास के राज्यों को भी सतर्क किया गया था। इसके बाद अक्तूबर में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने उत्तरी कोझिकोड जिले के मारुथोंकारा से एकत्र किए गए चमगादड़ों के नमूनों में निपाह वायरस एंटीबॉडी की मौजूदगी की पुष्टि की थी।