केरल से इस राज्य में पहुंचा निपाह वायरस, दो पीड़ित मिले | Nipah Virus in Karnataka :

केरल से इस राज्य में पहुंचा निपाह वायरस, दो पीड़ित मिले

केरल से इस राज्य में पहुंचा निपाह वायरस, दो पीड़ित मिले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 24, 2018 11:56 am IST

नई दिल्ली। केरल में 11 लोगों की जान ले चुका निपाह वायरस अब कर्नाटक पहुंच गया है। इन दो संदिग्ध मरीजों का मेंगलुरु में इलाज किया जा रहा है। दोनों मरीज केरल के ही निवासी बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक ने कुछ दिन पहले ही एक निपाह वायरस से संक्रमित मरीज से मुलाकात की थी।

वहीं केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान निपाह वायरस का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। तमिलाडु ने केरल से आने वाले लोगों की जांच शुरु करवा दी है। गोवा सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है तो केरल सरकार ने लोगों से कोझिकोड, मलप्पुरम, वयनाड और कन्नूर जिलों में जाने से बचने के की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : मानहानि केस में मुकेश गुप्ता ने कोर्ट पहुंच दर्ज करवाया बयान

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यह पहले ही कह चुका है कि इस वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है। इसका प्रमुख इलाज सिर्फ गहन सहायक देखभाल (इंटेंसिव सपॉर्टिव केयर) ही है।

वेब डेस्क, IBC24