Nipah virus
केरल : Nipah Virus In Kerala : लोग कोरोना महामारी को भूले भी नहीं थे कि एक और नै बिमारी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस बिमारी का नाम है निपाह वायरस। इस महामारी ने केरल में अपना पैर पसारना शुरू कर दी है। निपाह वायरस से ही संक्रमित एक 14 साल की बच्चे की मौत हो गई है। निपाह वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लड़के का इलाज जारी था। लेकिन उसके शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह से उसकी जान चली गई।
Nipah Virus In Kerala : बच्चे की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी बताया कि केरल के मल्लपुरम जिले में निपाह वायरस के एक मरीज की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि NIV, पुणे द्वारा की गई थी। वहीं आगे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि मामले की जांच, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता के लिए राज्य की सहायता के लिए एक संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी।