अलप्पुझा (केरल), 29 दिसंबर (भाषा) केरल में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गांजा रखने के आरोप में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक के बेटे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद विधायक यू. प्रतिभा ने बेटे की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया।
यू प्रतिभा के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर आरोपों को खारिज किया।
कायमकुलम विधायक ने ‘फेसबुक लाइव’ पर आरोप लगाया कि उनके बेटे से तभी पूछताछ की गई जब वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उन्होंने कहा कि मीडिया उन्हें परेशान कर रहा है।
यू प्रतिभा ने कहा, “जब से यह खबर आई है, मुझे कई फोन कॉल आ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “जब मेरा बेटा और उसके दोस्त साथ बैठे थे, तब आबकारी विभाग के अधिकारी आए और पूछताछ की, लेकिन खबर आई कि मेरे बेटे को गांजा रखने के आरोप में पकड़ा गया है।”
विधायक ने कहा, “अगर खबर सच है तो मैं माफी मांगूंगी। अगर नहीं तो मीडिया को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’
आबकारी विभाग ने कहा कि उसने अलप्पुझा जिले के कुट्टनाड के थकाझी से माकपा विधायक यू प्रतिभा के बेटे सहित नौ लोगों को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों के अनुसार, सभी नौ लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘हमने थकाझी पुल के नीचे से समूह के एक सदस्य के पास से गांजा जब्त किया। उन्हें धूम्रपान करने और मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चूंकि यह कम मात्रा में था, इसलिए सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।’
मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत