गुजरात में नौ महीने के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि, राज्य में अब तक चार मामले आए

गुजरात में नौ महीने के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि, राज्य में अब तक चार मामले आए

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 05:58 PM IST

अहमदाबाद, 11 जनवरी (भाषा) अहमदाबाद में नौ महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सभी मामले एक सप्ताह से भी कम समय में सामने आए हैं।

अहमदाबाद नगर निगम ने बताया कि बच्चे को सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते छह जनवरी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे का विदेश या अन्य यात्रा का कोई इतिहास नहीं है।

शुक्रवार को साबरकांठा जिले के आठ वर्षीय एक लड़के के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में एचएमपीवी का यह तीसरा मामला था।

दो दिन पहले अहमदाबाद में 80 वर्षीय एक व्यक्ति में वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अस्थमा से पीड़ित इस मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला छह जनवरी को दर्ज किया गया था, जब राजस्थान के दो महीने के एक बच्चे में वायरल बीमारी की पुष्टि हुई थी। बच्चे में बुखार, जुकाम और खांसी जैसे लक्षण थे। यहां एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

बच्चे में संक्रमण की पुष्टि के साथ, राज्य में छह जनवरी से अब तक एचएमपीवी के चार मामले सामने आ चुके हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप