ओडिशा के 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू
ओडिशा के 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू
भुवनेश्वर, पांच अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आने के बाद 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,43,268 हो गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मल्कानगिरी, कोराटपुर और नबरंगपुर जिले में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय पणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में छत्तीसगढ़ से सीमावर्ती जिलों से आने वालों को कोविड-19 जांच करानी होगी।
भाषा यश सुभाष
सुभाष

Facebook



