जींद में ‘नीरज बवाना गिरोह’ के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी

जींद में ‘नीरज बवाना गिरोह’ के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:15 PM IST

जींद (हरियाणा), 27 नवंबर (भाषा) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी नीरज बवाना गिरोह के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के जींद जिले में स्थित आवास पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी मनीष ने एनआईए टीम के रामबीर कॉलोनी स्थित दिनेश के घर पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम ने उनसे तड़के पुलिस सहायता मांगी थी। मनीष ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम भेज दी और टीम किसलिए आयी थी, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एनआईए की टीम दिनेश की मां का फोन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक खातों की प्रति अपने साथ लेकर गई है। उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम बुधवार तड़के 4:30 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेरकर करीब साढ़े पांच घंटे तक अंदर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि एनआईए की इस टीम में दो महिला पुलिसकर्मियों समेत करीब 12 लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच के बाद टीम करीब साढ़े नौ बजे वहां से चली गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश पिछले 10 साल से तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। सूत्रों के अनुसार दिनेश पर हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं और वह नीरज बवाना गिरोह का सदस्य है।

सूत्रों के अनुसार दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका एक भाई जॉनी इटली में रहता है, जो कुछ दिन पहले ही यहां आया था और चार दिन पहले ही वह इटली वापस चला गया था। सूत्रों के अनुसार दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है।

सूत्रों के अनुसार दिनेश दिल्ली की तिहाड़ जेल से 2019 में पेरोल पर आया था और उसके बाद वह कई साल फरार रहा। सूत्रों के अनुसार पिछले साल ही पुलिस ने उसे पकड़ा और वह फिलहाल तिहाड़ में बंद है।

इस मामले में दिनेश के भाई दीपेश व मां बाला देवी ने बताया कि उनके परिवार का दिनेश से कोई लेना देना या संपर्क नहीं है। बाला देवी ने बताया कि उन्होंने दिनेश को बेदखल भी किया हुआ है।

भाषा सं सुरभि अमित

अमित