माओवादियों को मदद मुहैया कराने का मामला: छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में एनआईए के छापे

माओवादियों को मदद मुहैया कराने का मामला: छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में एनआईए के छापे

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने माओवादियों को मदद मुहैया कराने के मामले में बृहस्पतिवार को तीन राज्यों में छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

एजेंसी ने कहा कि एनआईए की टीम ने छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

एनआईए ने यह छापेमारी उस मामले के सात आरोपियों से जुड़े ठिकानों पर की जिसे मूलरूप से दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश के चिंतूरु पुलिस ने दर्ज किया था।

केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार दोनों के पास से विस्फोटक, आपत्तिजनक साहित्य और नकदी बरामद हुई थी।

एनआईए ने सितंबर 2024 में जांच का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था और पाया कि प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के भूमिगत कैडर को विस्फोटक सामग्री और रसद सहायता मुहैया करने में एक बड़ा नेटवर्क शामिल है।

जांच एजेंसी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की हत्या सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी।

भाषा

शुभम खारी

खारी