NIA Raids In Punjab Haryana: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा के 10 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। केटीएफ के लिए धन जुटाने और सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के लिए रची गई।
NIA Raids In Punjab Haryana: आपराधिक साजिश के सिलसिले में पंजाब की 9 जगहों और हरियाणा में एक स्थान पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। गौरतलब है कि एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
NIA raids 10 places in Punjab, Haryana in case against Khalistan Tiger Force
Read @ANI Story | https://t.co/7etEMt6P4e#NIA #raids #KhalistanTigerForce #Punjab #Haryana pic.twitter.com/MO8mhVyzae
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
ये भी पढ़ें- दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक नहीं है आम, देश विदेश में फैला है कारोबार, कई मंत्रियों के जुड़े है तार
ये भी पढ़ें- फिल्म में रोल पाने के लिए 25 रुपए की सैलेरी पर किया काम, काफी संघर्ष भरा रहा दमदार आवाज वाले इस बॉलिवुड एक्टर का जीवन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
56 mins ago