एनआईए ने लोगों को अवैध रूप से भारत लाने के लिए दो बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने लोगों को अवैध रूप से भारत लाने के लिए दो बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 10 साल पहले कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसने और एक संगठित गिरोह के माध्यम से अपने देश के लोगों को यहां लाकर मामूली वेतन पर काम कराने के मामले में शनिवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

एजेंसी के बयान के मुताबिक, मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी मुहम्मद शाहजलाल हालदार और मुहम्मद इदरीस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेनापोल के माध्यम से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था।

बयान के मुताबिक, दोनों ने शुरुआत में कूड़ा बीनने का काम किया और बाद में उन्होंने कर्नाटक में सीगेहल्ली और मोरगोनडन्नाहल्ली इलाकों में जगह किराये पर लेकर कबाड़ी का काम किया।

एनआईए ने कहा कि वे अवैध रूप से भारत लाए गए बांग्लादेशी नागरिकों को काम पर रखते थे और भारतीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की धमकी देकर उन्हें मामूली वेतन पर कड़ी मेहनत करने के लिए मजबूर करते थे।

हालदार और खान के खिलाफ बेंगलुरु की एक विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया, जिन्हें फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा शफीक माधव

माधव