एनआईए ने भाजपा नेता हत्या मामले में भाकपा (माओवादी) के तीन सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया

एनआईए ने भाजपा नेता हत्या मामले में भाकपा (माओवादी) के तीन सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 07:29 PM IST

जगदलपुर, 20 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छत्तीसगढ़ इकाई के नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में भाकपा (माओवादी) के तीन और सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप-पत्र दायर किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इसमें कहा गया है कि एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोप-पत्र में सैनुराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र कैडर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दुबे की हत्या की आपराधिक साजिश में ये आरोपी सक्रिय रूप से शामिल पाए गए। सैनुराम कोर्राम और लालूराम कोर्राम को 27 जून को गिरफ्तार किया गया था।

दुबे की चार नवंबर, 2023 को कौशलनार गांव में भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी।

बयान के अनुसार इस हत्याकांड का मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना और स्थानीय लोगों में आतंक फैलाना था।

इसमें कहा गया है कि एनआईए की जांच में भाकपा (माओवादी) के तहत काम करने वाले पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी और बारसूर एरिया कमेटी के सदस्यों की भूमिका और संलिप्तता सामने आई थी।

एजेंसी ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद 23 फरवरी, 2024 को मामला दर्ज किया था। एनआईए ने पांच जून को एक आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव