एनआईए ने आतंकवादी घुसपैठ के मामलों की जांच के सिलसिले में जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे

एनआईए ने आतंकवादी घुसपैठ के मामलों की जांच के सिलसिले में जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 12:35 PM IST

जम्मू, 21 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ के मामलों की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को रियासी, उधमपुर और रामबन समेत जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े मामलों के दर्ज किए जाने के बाद तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संभाग में नौ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामलों में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है।’’

पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एनआईए अधिकारियों के इस अभियान में उन्हें सहयोग दे रहे हैं।

इस तलाशी अभियान का मकसद आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क का सफाया करना है जिसमें आतंकवादियों की गुप्त रूप से मदद करने वाले, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी, संदिग्ध समर्थक और उन्हें शरण देने वाले शामिल हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश