एनआईए ने पंजाब में वीएचपी नेता की हत्या में वांछित दो आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया

एनआईए ने पंजाब में वीएचपी नेता की हत्या में वांछित दो आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 09:50 PM IST

दिल्ली, 25 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता विकास प्रभाकर की लक्षित हत्या के सिलसिले में वांछित दो आरोपियों पर 10-10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि इस साल नौ मई को दर्ज हत्या के मामले में पंजाब के नवांशहर जिले के रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ ​​लाड्डी तथा हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले कुलबीर सिंह उर्फ ​​सिद्धू फरार हैं।

जांच एजेंसी ने दोनों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

पीड़ित प्रभाकर, जिन्हें विकास बग्गा के नाम से भी जाना जाता था, विश्व हिंदू परिषद की नंगल इकाई के अध्यक्ष थे। पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल शहर में 13 अप्रैल, 2024 को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने प्रभकर की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दोनों हमलावर रूपनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बग्गा की ‘कन्फेक्शनरी’ की दुकान में घुसे और उन पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गये।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रभाकर की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी।

भाषा संतोष रंजन

रंजन