NHAI GM Arrested: नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) का महाप्रबंधक गिरफ्तार.. रिश्वतखोरी के मामले में दो और चढ़ें CBI के हत्थे

सीबीआई ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:45 PM IST
NHAI General Manager Arrested by CBI

NHAI General Manager Arrested by CBI || Image- NHAI File

HIGHLIGHTS
  • सीबीआई ने एनएचएआई के महाप्रबंधक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया।
  • छापेमारी में 1.18 करोड़ रुपये नकद और दस्तावेज बरामद।
  • रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी अधिकारी।

NHAI General Manager Arrested by CBI: नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक महाप्रबंधक सहित चार अधिकारियों और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक सहित तीन अन्य निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को एनएचएआई के अनुबंधों और कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने में अनुचित लाभ देने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने और देने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया। सीबीआई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।

Read More: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

छह लोक सेवकों को बनाया गया आरोपी

सीबीआई द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपियों के परिसरों से लगभग 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह मामला 22 मार्च 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ रैंक के कुल छह लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया। इनके अलावा एक निजी कंपनी, उसके चार वरिष्ठ प्रतिनिधि, दो महाप्रबंधक, एक अन्य निजी ठेकेदार और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि एनएचएआई के आरोपी अधिकारी निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत कर अनुबंधों और कार्यों से संबंधित बिलों को पारित करने में अनियमितताएं कर रहे थे और इसके बदले अवैध रिश्वत ली जा रही थी।

सीबीआई ने बिछाया था जाल

NHAI General Manager Arrested by CBI: रिश्वत की रकम पहुंचाने के लिए निजी कंपनी के एक आरोपी प्रतिनिधि ने 22 मार्च को पटना में अपने आवास के पास एक स्थान पर एनएचएआई के महाप्रबंधक से मिलने की योजना बनाई। सीबीआई को इस सौदे की भनक लग गई और उन्होंने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान एनएचएआई के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते हुए और निजी कंपनी के जीएम को रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अलावा, दो अन्य निजी प्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में सहायता की थी।

Read Also: Bhilai Latest Hindi News: भिलाई में ऊंचाई से गिरे युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम.. सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज, आप भी देखें

बड़े पैमाने पर नकद की बरामदगी

सीबीआई ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है।

सीबीआई ने एनएचएआई के किन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है?

सीबीआई ने एनएचएआई के महाप्रबंधक सहित चार अधिकारियों और तीन निजी व्यक्तियों को रिश्वत लेने और देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने इस मामले में कितनी नकदी बरामद की है?

छापेमारी के दौरान 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।

रिश्वतखोरी का यह मामला कहां दर्ज किया गया था?

यह मामला 22 मार्च 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें एनएचएआई के छह अधिकारियों और एक निजी कंपनी के चार प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।