कमोड में फंसा नवजात का सिर.. अस्पताल के टॉयलेट में जन्म देने को क्यों मजबूर हुई मां?

Newborn's head stuck in commode.. Why was the mother forced to give birth in the hospital's toilet?

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कानपुर, यूपी। कानपुर के एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की कमोड में फिसलने से मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने 30 साल की प्रेग्नेंट महिला हसीन बानो को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट करने से इनकार कर दिया था।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 3 जगह से मिलेंगे पैसे, दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी 

बता दें कि पीड़ित महिला के पति मोइन ने डॉक्टरों से गुहार लगाई थी क्योंकि उसकी पत्नी के पेट में असहनीय दर्द हो रहा था। जब दर्द सहा नहीं गया तो वो टॉयलेट गई, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

पढ़ें- हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक

लेकिन नवजात के फिसलने से उसका सिर कमोड में फंस गया। हॉस्पिटल की नर्सों ने ये कहकर प्रेग्नेंट महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था कि ये उनका मामला नहीं है।

पढ़ें- अपर्णा सेन की ‘द रेपिस्ट’ ने बुसान फिल्मोत्सव में जीता पुरस्कार, अर्जुन रामपाल के साथ कोंकणा ने भी किया है काम

जान लें कि इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने कमोड तोड़ कर नवजात को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

पढ़ें- शादी समारोह से लौट रही कार तालाब में पलटी, 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि जब तक अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टॉयलेट शीट को तोड़ कर बच्चे को निकाला तब तक बच्चे का पिता उसके पैर पकड़कर वहीं खड़ा रहा और अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करता रहा।