नया वक्फ कानून मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है: तारिगामी
नया वक्फ कानून मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है: तारिगामी
श्रीनगर, 14 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर हमला है।
कुलगाम से विधायक तारिगामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मदुरै में पार्टी अधिवेशन के दौरान देश भर से आए प्रतिनिधि सर्वसम्मति से इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।’’
उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संवैधानिक मूल्यों के लिए खतरा हैं।
तारिगामी ने कहा, ‘‘हमने वहां यही बात रेखांकित की। इस तरह की चीजों के कारण हमारे देश का लोकतांत्रिक ताना-बाना और संवैधानिक ढांचा कमजोर हो रहा है।’’
उन्होंने नागरिक संस्थाओं, सांसदों, विधायकों, लेखकों और मीडिया से इस संबंध में आवाज उठाने की अपील की।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष

Facebook



