पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों से किये गए एक बड़े वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया हैं। सीएम नितीश ने बिहार सरकार ने खेल विभाग के तौर पर अब अलग मंत्रालय के गठन को हरी झंडी दें दी हैं। इस तरह अब इस विभाग के लिए विशेष बजट का भी प्रावधान होगा। इसका फायदा सीधे तौर पर राज्य के उन लाखो युवाओं को मिलेगा जो खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे राज्य खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तो खेल संसाधनों में भी बढ़ोत्तरी होगी। मंत्रीमण्डल ने इस फैसले को अपनी मंजूरी भी दे दी हैं।
बिहार सरकार के इस फैसले के संबंध में जो जानकारी मिली हैं उसके अनुसार राज्य में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग ‘खेल विभाग’ के गठन की स्वीकृति दी गई। खिलाडियों के खेलकूद के विकास एवं उनके लिए कल्याणकारी कार्य खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें कला संस्कृति विभाग के अधीन कार्यरत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी शामिल होगा तथा तमाम स्पोर्टस एक्टिविटीज का विकास होगा। गौरतलब हैं कि झारखण्ड के पृथक बाद से खेल विभाग कला, संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के ही अधीन था।