7th pay commission News: कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा, ये अफसर होंगे पात्र

7th pay commission News: कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा, ये अफसर होंगे पात्र

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के समय में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को यात्रा छूट सुविधा को दो साल बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने इस सुविधा को 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। बता दें एलटीसी नियम 1988 में दी गई छूट के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारी हवाई यात्रा के जरिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के राज्यो के अलावा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार जाने का अवसर दिया जाता है। अब यह कर्मचारी छुट्टियां मनाने के लिए इन स्थानों पर 25 सितंबर, 2022 तक जा सकेगे।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: नशे के कारोबारी के संपर्क में रहने वाला आरक्षक उपेंद्र सिंह बर्खास्त, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारी यह सुविधा अपने गृह नगर या पुरानी पोस्टिंग के स्थान के लिए नहीं ले सकेंगे और उन्हें योजना का लाभ चार साल में एक बार लेना होगा। जिन कर्मचारियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं होगी, वह भी इस योजना के तहत एकोनॉमी क्लास में हवाई सफर कर सकेंगे। सिंह ने गुरुवार को कहा कि योग्य कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा के तहत हवाई यात्रा के एकोनॉमी क्लास के टिकट बुक किए जाएंगे। यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एयर इंडिया के अलावा निजी एयरलाइनों से भी यात्रा की सुविधा मिलेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, अंबिकापुर में झमाझम बारिश, शहर के कई कॉलोनियों में भरा पानी

ये है एलटीसी नियम 1988
एलटीसी नियम 1988 के तहत केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को हवाई यात्रा के जरिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के राज्यो के अलावा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार जाने का अवसर दिया जाता है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: युकां प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का बड़ा बयान, कहा- ड्रग पैडलर्स और सट्टेबाजों को आदतन अपराधी घोषित करे पुलिस