Publish Date - January 27, 2025 / 12:57 PM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 12:57 PM IST
नई दिल्ली। Ration Card Latest Update : दिल्ली विधानसभा को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेता जमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप प्रमुख अरविंद साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। चुनावी दंगल के बीच आम आदमी पार्टी जनता को 15 गारंटी जारी की है। आप ने अपने घोषणा पत्र में राशन कार्ड को लेकर भी एक बड़ी घोषणा की है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई गरीब लोगों के पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है। अगर फिर से हमारी सरकार बनती है तो हम गरीबों के लिए नए राशन कार्ड बनाएंगे। जिससे उनको फ्री अनाज मिलता रहे।
आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आज हम 15 ‘केजरीवाल की गारंटियों’ की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा। पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी – हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह की महिला सम्मान योजना। तीसरी – चिकित्सा उपचार के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी की खपत के सही बिल सुनिश्चित करेंगे। सत्ता में आने के बाद पुराने पानी के बिल माफ किए जाएंगे…मैं मानता हूं कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए…अगले पांच सालों में हम यमुना नदी की सफाई, घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानक का बनाना सुनिश्चित करेंगे। छठी गारंटी अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक दलित छात्रों की शिक्षा, यात्रा और रहने की लागत को कवर करेगी। सातवीं गारंटी – दिल्ली में स्कूल/कॉलेज के छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा और दिल्ली मेट्रो में 50% छूट…हम 2500 रुपये की मानदेय राशि देंगे। मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह…”
AAP की गारंटी जारी
पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा
अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है, यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका। पहले जैसे ही हमारी सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई। ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।
डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना अगली गारंटी है। कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए यह योजना लाई गई है और सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।
अगली गारंटी छात्रों के लिए है। जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी।
अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना के लिए। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना। दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है हम इसके लिए योजना लेंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।
दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जाम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करना मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। हम जो कुछ कर सकते थे हमने किया इसी में अब हम एक और कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे।
#WATCH दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये और छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत 15 चुनावी गारंटी जारी की। pic.twitter.com/kp9FH0CCDU
1. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए क्या घोषणाएं की हैं?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 गारंटियां दी हैं, जिनमें प्रमुख हैं: रोजगार, महिला सम्मान योजना (2100 रुपये प्रति माह), संजीवनी योजना, पानी के बिल माफी, यमुना नदी की सफाई, अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा और मेट्रो में 50% छूट, और पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह का मानदेय।
2. आम आदमी पार्टी की घोषणाओं में राशन कार्ड से संबंधित क्या बदलाव होगा?
आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है, तो वे गरीबों के लिए नए राशन कार्ड बनाएंगे ताकि उन्हें मुफ्त राशन मिलता रहे। यह कदम दिल्ली के गरीब वर्ग को अनाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया जाएगा।
3. आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत क्या गारंटी दी है?
आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह देने की गारंटी दी है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बनाई गई है।
4. क्या दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण की योजना लागू की जाएगी?
हाँ, आम आदमी पार्टी ने यह वादा किया है कि वे गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए नए राशन कार्ड जारी करेंगे। जिससे गरीब परिवारों को लगातार मुफ्त अनाज मिल सके।
5. Ration Card Latest Update के बारे में जानने के लिए कहां देखें?
Ration Card से संबंधित ताजे अपडेट्स और घोषणाओं के लिए आप राज्य सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप अपने स्थानीय राशन कार्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।