मध्यप्रदेश में नए न्यायाधीश की नियुक्ति, कलकत्ता उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त

मध्य प्रदेश में नए न्यायाधीश की नियुक्ति, कलकत्ता उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली, 26 अगस्त । प्रणय वर्मा को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वर्मा की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। कानून मंत्रालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंइन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन

एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि के डी भूटिया, रबींद्रनाथ सांमत, सुगत मजूमदार, बिवास पटनायक और आनंद कुमार मुखर्जी को कलकत्ता उच्च न्यायालय में बतौर अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।अधिसूचना के मुताबिक, कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में मजूमदार और पटनायक की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए होगी।

यह भी पढ़ेंइन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन

इसके मुताबिक, ” के डी भूटिया, रबींद्रनाथ सांमत और आनंद कुमार मुखर्जी का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने के बाद क्रमश: चार मई, 2022, 23 जून, 2023 और चार अगस्त 2022 तक होगा।”