कोरोना इलाज को लेकर नई गाइडलाइन जारी, न जिंक..न विटामिन..बुखार पर केवल पैरासिटामोल का होगा इस्तेमाल, देखें

कोरोना इलाज को लेकर नई गाइडलाइन जारी, न जिंक..न विटामिन..बुखार पर केवल पैरासिटामोल का होगा इस्तेमाल, देखें

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना के इलाज को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें उन दवाओं को हटाया गया है जो पिछले दिनों डॉक्टर ज्यादातर कोरोना मरीजों के इलाज में दे रहे थे। कोरोना की जो नई गाइडलाइन जारी हुई है उसमें कोई एंटीबायोटिक नहीं लेना, कोई विटामिन या जिंक की गोली नहीं लेनी है, आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल नहीं करना है और बुखार आने पर केवल पेरासिटामोल लेना है।

read more: बदला! बड़ी ​बहन ने ही कराया दो नाबालिग बहनों का गैंगरेप, बॉयफ्रेंड …

जो गाइडलाइन जारी हुई है उसमें कई दवाओं को हटा दिया गया जिनको डॉक्टर सामान्य लक्षण पर भी लिख रहे थे। इसमें आइवरमेक्टिन, जिंक, मल्टी विटामिन आदि शामिल है। साथ ही कोरोना मरीजों के लिए 6 मिनट वॉक टेस्ट की बात इस गाइडलाइन में कही गई है।

read more: अब प्राइवेट अस्पतालों में अधिकतम 150 रुपए में लगेगी कोरोना की वैक्स…

रेमडेसिविर के इंजेक्शन को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं। यह इंजेक्शन केवल हॉस्पिटल में एडमिट गंभीर मरीजों को ही देना है। घर पर जो मरीज हैं उनको इसको लेने के सख्त मनाही है। नई गाइडलाइन में कहा गया है कि मरीजों को बेवजह सीटी स्कैन कराने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों से भी कहा गया है कि वो इस प्रकार की राय न दें।

ऑक्सिजन और स्टेरॉयड का इस्तेमाल सही तरीके से हो। कोरोना की पहली लहर में कोरोना पेशंट्स के लिए कारगर मानी गई प्लाज्मा थैरेपी को केंद्र सरकार ने कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से पिछले दिनों हटा दिया। नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री …