New Dress Code For Parliament Staff: नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद में कार्यवाही शुरू होने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच संसद भवन के कर्मचारियों के परिधान को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है। कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी। वहीं संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे।
इसके अलावा पीजीडी की ड्रेस में भी बदलाव किया जाएगा। साथ ही महिला कर्मचारी नई डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी। कर्मचारियों के नए पोशाक को National Institute of Fashion Technology NIFT ने डिजाइन किया है। इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट कर दी जाएगी। उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे।
New Dress Code For Parliament Staff: बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार संसद के इस सत्र में एक देश-एक चुनाव का बिल ला सकती है। संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। इसको लेकर सोनिया गांधी ने पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि बिना किसी चर्चा के विशेष सत्र का ऐलान क्यों किया गया। इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।