अलीपुरद्वार, 23 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक बड़ी साजिश का शिकार हुए थे और उन्होंने दुख जताया कि इतने वर्षों के बाद भी देश महान नेता के लापता होने के पीछे के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाया है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख होता है कि नेताजी का जन्मदिन तो हम जानते हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी हम उनके लापता होने के बारे में अंधेरे में हैं…उनकी मौत कब और कैसे हुई। वह एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं। उन्होंने देश के लिए कितनी लड़ाइयां लड़ीं, लेकिन हमें अभी भी पता नहीं है कि वे कहां खो गए।’’
अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी में एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई का पता न लगा पाने का यह अफसोस हमेशा बना रहेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नेताजी से संबंधित 64 फाइल को जनता के लिए सार्वजनिक कर दिया है।
बनर्जी ने कहा कि नेताजी ने देश को आगे ले जाने के लिए लोगों को उनकी धार्मिक पहचान से ऊपर उठकर शिक्षित किया।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव